रादौर,2 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : केंद्र सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में भारी वृद्धि किए जाने पर शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रादौर में सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने सतीश धौडंग, नरेश लाल काम्बोज व शिवकुमार शास्त्री के नेतृत्व में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर पेट्रोल, डीजल, गैस व अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में की गई वृद्धि को वापिस लेने की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिजली के दाम, टोल टैक्स बढ़ाने का भी विरोध किया। इस अवसर पर सतीश धौडंग, नरेश लाल काम्बोज व शिवकुमार शास्त्री ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार से गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। इससे देश में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इस अवसर पर रणधीर चौधरी, मास्टर जंगशेर राणा, रूपेश पलाका, सदेश सभापुर, जयकिशन शर्मा धौलरा, कपिल पंडित करहेड़ा, हरजिंदर सिंह मल्ली, सलिंद्र काम्बोज, कुलविन्दर कौर आदि मौजूद रहे।