रादौर – भाकियू जिलाध्यक्ष की भतीजी के निधन पर टिकैत ने किये श्रद्धासुमन अर्पित 

91
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 27 जुलाई (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज गांव धौडंग में भाकियू जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर की भतीजी प्रेरणा गुर्जर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। इस दौरान टिकैत ने प्रेरणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। टिकैत ने कहा कि समाज में सबको सामूहिक रूप से एक दूसरे के दुख में शामिल होकर परिवारिक परंपरा की एकता के सहयोग की संस्कृति को मजबूती से आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होनहार बच्चों का समाज से चले जाना एक बड़ा नुकसान होता है।  श्रद्धांजलि सभा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, विधायक विधायक रेणुबाला, असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक राजपाल, अर्जुन सिंह, संजय छोकर,आदर्श पाल, श्यामसुंदर बत्रा,पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज,श्याम सिंह राणा, देवेन्द्र चावला,राकेश शर्मा काका, संदीप गर्ग सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here