रादौर, 17 जुलाई (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान गांव धौडंग पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास पर उनकी भतीजी प्रेरणा गुर्जर के निधन पर शोक प्रकट किया। सुभाष गुर्जर की भतीजी का हृदय गति रुकने के निधन हो गया था। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि होनहार बच्चों का इस प्रकार परिवार से चले जाना एक गहरे दुख का विषय है। यह हमारी संस्कृति है कि हम दुख के समय परिवार के लोगों को सांत्वना देते है। यही हमारा कत्र्तव्य है। उनके अलावा शोक व्यक्त करने वालों में रादौर विधायक बीएल सैनी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर खुर्दबन, बरखाराम पांसरा, सुरेश खुर्दबन, जरनैल सांगवान, संदीप सनखेड़ा, सुरेंद्र सांगवान, महताब कादियान, राहुल संधाए, जयपाल चमरोडी, मानसिंह पंजेटा इत्यादि भी शामिल हुए।