रादौर – भाकियू ने एक जुलाई का रोड जाम कार्यक्रम किया रद्द – सुभाष गुर्जर

103
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 30 जून (कुलदीप सैनी) : 1 जुलाई को सड़क के खड्डों के मामले को लेकर जो रोड जाम करना था। वह अब स्थगित  कर दिया है भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि यमुनानगर से रादौर तक जो सड़क गड्ढों में तब्दील थी। उसको लेकर ऐलान किया गया था कि 30 जून तक अगर गड्ढे नहीं भरे तो  1 जुलाई को रोड जाम किया जाएगा।आज एक्शन पीडब्ल्यूडी से मिलने के बाद आश्वासन दिया गया कि 15 जुलाई तक यमुनानगर से रादौर रोड खड्डा मुक्त कर दिया जाएगा और इसके तहत रादौर दामला और जोड़ियों में कार्य पूरे जोरों से चल रहा है सुभाष गुर्जर ने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए भारतीय किसान यूनियन हर मुद्दे को लेकर लड़ाई जारी रखेगी उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक सड़क खंडो से मुक्त हो जाएगी इसलिए भारतीय किसान यूनियन ने 1 जुलाई को जो रोड जाम का कार्यक्रम था वह स्थगित कर दिया गया है उन्होंने सभी किसान मजदूर व्यापारी कर्मचारी भाइयों से निवेदन किया कि अपने सामाजिक और आम जनता के लोगों के कार्य के लिए संगठित होकर चलें और अपनी एकता का परिचय दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here