रादौर, 1 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव खजूरी में आम आदमी पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा धौडंग ने की और ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। सतीश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति व नियत में फर्क है। आज गरीब, किसान, कर्मचारी व व्यापारी हर वर्ग को अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। सरकार कर्मचारियों की मांगे पूरी करने की बजाए उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। किसानों को फसल के पर्याप्त दाम नहीं मिल रहे। महंगाई आसमान छू रही है। प्रत्येक वर्ग भाजपा के कुशासन से तंग आ चुका है। आज हर वर्ग प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुका है। प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का होगा।