रादौर, 13 सितंबर (कुलदीप सैनी) : कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमेशा देश को तोड़ने की बात कही हो वह अब देश जोडऩे की बात कह रहे है। यह देश जोड़ों नहीं विपक्ष जोड़ो यात्रा है जिसमें सभी अपने अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए शामिल होने का प्रयास कर रहे है। लेकिन जनता अब विपक्षी दलों की सच्चाई जान चुकी है। सांसद नायब सैनी मंगलवार को भाजपा नाहरपुर मंडल के गांव उन्हेड़ी, मारूपुर, बरसान, लक्सीबांस, खजूरी, नागल, नाहरपुर, करेहड़ा खुर्द, टोडरपुर, बहादुरपुर व जयपुर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने भी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जल्द से जल्द उन समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। गांव बरसान में लोगों ने खस्ताहाल हो चुके खेल स्टेडियम की समस्या को उनके समक्ष रखा। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस खेल स्टेडियम की मरम्मत व साफ सफाई करवाकर इसे युवाओं के लिए तैयार कराया जाए। सांसद ने दौरे के दौरान प्रत्येक गांव में 5 लाख रुपए की ग्रांट राशि दिए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ. ऋषिपाल सैनी, हरपाल, महामंत्री धनपत सैनी, जगदीश मेहता, बख्शीश सैनी पूर्णगढ़, सतीश सैनी खुर्दबन इत्यादि मौजूद रहे।