रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारत विकास परिषद शाखा की ओर से नौंवे रक्तदान शिविर का आयोजन 21 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे रायल पैलेस में किया जाएगा। शिविर में जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष डा. बलदेव सैनी ने बताया कि संस्था की ओर से 8 रक्तदान शिविर लगाए जा चुके है। जिसमें 1400 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। 9वें रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।