रादौर – मंडियों में बढ़ रही गेहूं की आवक, 23 हजार 600 क्विंटल गेहूं की हुई खरीद 

10
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 8 अप्रैल (कुलदीप सैनी) :  जैसे जैसे मौसम में गर्मी बढ़ रही है वैसे ही गेहूं कटाई का कार्य में भी तेजी आ रही है। जिसके चलते मंडियों में गेहूं की आवक भी बढ़ती जा रही है। लगातार किसान मंडियों में मेहनत से तैयार किए गए पीले सोने को लेकर पहुंच रहे है। हालांकि इस वर्ष किसान गेहूं की निकासी कम होने से परेशान है। मार्किट कमेटी रादौर से जुड़ी तीनों मंडियों रादौर, गुमथला व जठलाना में अब तक करीब 23 हजार 600 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। जिसमें रादौर अनाज मंडी में 19 हजार 845 क्विंटल, जठलाना अनाज मंडी में 1 हजार 75 क्विंटल व गुमथला अनाज मंडी 2 हजार 680 क्विंटल गेहूं की खरीद शामिल है। सचिव विनोद गोयल ने बताया कि क्षेत्र की तीनों अनाज मंडियों में गेहूं की आवक लगातार तेजी पकड़ रही है। उम्मीद है कि आगामी एक सप्ताह में गेहूं की सीजन अपने पूरे पीक पर होगा। किसानो को भी अपनी फसल पूरी तरह से सुखाकर ही मंडी में लेकर आने की सलाह दी जा रही है। मंडी में पहुंचे किसानो को सभी सुविधाए उपलब्ध करवाने का प्रयास प्रशासन की ओर से किए जा रहा है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here