रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि यमुनानगर से रादौर की सड़क की खस्ता हालत को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि जब कोई प्रदेश का बड़ा मंत्री रादौर में आता है या भारतीय किसान यूनियन रोड जाम की चेतावनी देती है तो सड़कों पर काम लगना शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के रादौर में आने के प्रोग्राम को देखते ही पीडब्ल्यूडी विभाग की सारी मशीनें दिन रात यहीं पर काम कर रही है और पूरा प्रशासन ऐसे अलर्ट हो रहा। आम जनता के लिए यह पीडब्ल्यूडी की मशीनें कहां रहती हैं। इस सड़क पर पिछले दिनों मेें कई हादसे हो चुके है लेकिन सरकार ने आम जनता की कोई परवाह नहीं की। उन्होंने बताया कि देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने निर्देशों पर पूरे देश में किसान मेरा ट्रैक्टर मेरा तिरंगा के नाम पर यह त्यौहार धूमधाम से मनाएंगे। इस अवसर पर अशोक डांगी, उदय सिंह कुंजल, विनोद डांगी, सुभाष चमरोडी, पवन गोयल दामला, राजबीर इत्यादि मौजूद रहे।