रादौर, 15 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव मंधार के राजकीय उच्च विद्यालय में वीरवार को रोल मॉडल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गांव मंधार की सरपंच प्रीति कांबोज मुख्य अतिथि रही। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के हेड मास्टर विष्णु दत्त कपिल ने की। कार्यक्रम में गांव की मेघा कांबोज ने रोल मॉडल की भूमिका निभाई। इस मौके पर मेघा ने स्कूल की छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कि छात्राओं को अपनी रुचि की पहचान कर उस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में दसवीं की टॉपर छात्रा तमन्ना व 12वीं की टॉपर छात्रा नैंसी ने भी अपने विचार प्रकट किए हैं। इस अवसर पर प्रवीण, सुशील, बलवान, पीटीआई रोहित अरोड़ा , उमारानी, एसएमसी प्रधान मनीष, मुकेश इत्यादि उपस्थित रहे।