रादौर,17 मार्च (कुलदीप सैनी) : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शाखा रादौर की ओर से वीरवार को शहर की पंजाबी धर्मशाला में होली के उपलक्ष में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने आहुति डालकर सभी के अच्छे स्वास्थ्य व सुख समृद्धि की मंगल कामना की। वहीं मधुमेह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पाँच दिवसीय निशुल्क मधुमेह मुक्त योग शिविर का आयोजन किया गया। पतंजलि योग समिति रादौर के तहसील प्रभारी व जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित काम्बोज की देखरेख आयोजित वैदिक यज्ञ में समाजसेवी जगमाल सिंह रतनगढ़ व संसारो देवी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई । समाजसेवी सुशील बत्रा ने पूरी वैदिक रीति से हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया। योग शिविर में लगभग 50 लोगों ने भाग लिया। योग शिक्षक सतपाल खुराना व शीशपाल मेहता ने सभी योग साधकों को मधुमेह नियंत्रित करने के लिए योग की सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया।