रादौर, 9 अगस्त (कुलदीप सैनी) : श्री श्याम मित्र मंडल की ओर मन की बात सांवरे के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खाटू श्याम के इस संकीर्तन में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भजन गायक सोनू सिंगला पंजाब व अनिकेत कांबोज ने श्री खाटू श्याम के सुदंर भजनों का गुणगान किया। जिस पर श्रद्धालु जमकर थिरके और खाटू श्याम का जयघोष किया। कार्यक्रम का समापन भव्य आरती के साथ किया गया। सदस्य हरीश गर्ग व अनुज अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया और श्री खाटू श्याम के भजनों को सुना। इस अवसर पर अंकुश गुप्ता, सुशील कांबोज, रमेश धीमान, ईलू सैनी, गोलू, उमेश गुप्ता, सतीश अग्रवाल, सुभाष कांबोज, बंसी लाल सैनी, प्रवीन मास्टर, गुलशन, रोशन कांबोज, कैलाश गुप्ता, अमित राझेड़ी, संदीप मेहता व राकेश चौधरी इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।