रादौर, 4 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ आएदिन विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को रादौर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अमन शर्मा के नेतृत्व में पुराने बस अड्डे पर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की, वही पीएम मोदी का पुतला फूंककर अपना रोष जाहिर किया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। भाजपा सरकार में महंगाई सातवें आसमान पर है। महंगाई के कारण आम जनता का बजट बिगड़ गया है। इस अवसर पर अमन शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, अंकित सैनी, रोहित सैनी, रविंद्र मलिक, बलिंद्र खुखनी, टिंकू बुबका, संदीप दमाल, सुमित भोपाली, दीपक बुकका, हनी सैनी, लोकेश शर्मा, हैप्पी बकाना, प्रिंस बुरे, राकेश घरौंडा, हिमांशु खेड़ा, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर – BJP कार्यकर्ता घरों पर झंडा लगाकर मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस – डॉ ऋषिपाल सैनी