रादौर, 22 सितंबर (कुलदीप सैनी) : महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय में रेडक्रास एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव व सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने की। कर्णदेव कांबोज ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदाताओं को रैडक्रास की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ दान है। रक्तदान जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में कारगर साबित होता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हैप्पी खेड़ी, प्रोफेसर सतपाल, डा. रिंकू शर्मा, डा. संजीव गांधी, डा. नरेश कुमार, डा. दर्शन सिंह, प्रोफेसर गौरव सैनी, प्रोफेसर दीपक, डा. कुलदीप सिंह, प्रोफेसर शमा, प्रोफेसर ममता, प्रोफेसर रीना, प्रोफेसर रितू बैनिवाल, प्रोफेसर रितु नरवाल, डा. रामास्वामी, डा. अमित, डा. ललिता, सुनीता, हरपाल बकाना, दीपक, पवन ,अशोक, संजय, जयचंद इत्यादि मौजूद रहे।