रादौर, 18 अगस्त (कुलदीप सैनी) : महाराजा अग्रसेन सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला राव में कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। साथ ही छात्र राधा कृष्ण का वेश धारण कर स्कूल पहुंचे। बच्चों की यह वेशभूषा काफी आकर्षक थी। छात्रों ने मटकी और बांसुरियो को नए-नए तरीकों से सजाया। जिसकी सभी ने खूब सराहना की। प्रधानाचार्य डा. सुदेश बंसल ने सभी बच्चों और अध्यापकों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में हर त्यौहार का अपना ही एक महत्व है। राधा कृष्ण पवित्र प्यार के सूचक है। यह हमारे पूजनीय हैं। हमें भी श्री कृष्ण की तरह हमें अपने माता-पिता व दूसरे रिश्तों का मान सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट दीक्षा अग्रवाल, अरुणा शर्मा, विशा कांबोज, रंजना चावला, निशा सलूजा, वंदना, रश्मि, अर्चना, अंबिका, रजनीश, सोनिया, दिव्या किरण इत्यादि मौजूद रहे।