रादौर – महाराणा प्रताप पार्क में एसडीएम ने किया सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ

185
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 27 जुलाई (कुलदीप सैनी) : महाराणा प्रताप पार्क में आज रोटरी क्लब द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का एसडीएम रादौर  सतिंदर सिवाच द्वारा रिबन काटकर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान  एसडीएम ने पार्क में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने कहा कि यह क्लब का सराहनीय प्रयास है। सरकार का कोई भी कार्य बिना जन सहभागिता के सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि समाजिक संस्थाएं सरकार व जनता के बीच एक कड़ी का काम  करती है। वही उन्होंने कहा कि आज पार्क में जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आई है, उन्हें नगरपालिका के अधिकारियो से बातचीत कर हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब प्रधान जसवंत बंचल, रणधीर चौधरी, पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी राजकुमार, डॉ एससी सैनी, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर खुर्दबन, मंजीत पंजेटा, शीतल पांडे, मोहनलाल अरोड़ा, देवीदयाल अरोड़ा, विनोद पुजारा, पार्षद भगवतदयाल कटारिया,सुशील बतरा,संदीप सैनी, नपा लेखाकार नीरज काम्बोज, सफाई निरीक्षक निर्मल सिंह,विपिन वाल्मीकि,बिट्टू छोटाबांस आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here