रादौर, 12 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : साहब सिंह कुश्ती सेवा समिति द्वारा आयोजित करवाए गए नॉर्थ हरियाणा महिला सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला पानीपत ए व बाबैन की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पानीपत ए की टीम ने बाबैन को हराकर प्रतियोगिता जीती। समापन अवसर पर निवर्तनमान पार्षद व समाजसेवी महिंद्र पाल टीना ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने आयोजन समिति को भी नकद सहायता राशि भेंट की। प्रतियोगिता की अध्यक्षता पहलवान साहब सिंह ने की। मुख्यातिथि महिंद्र पाल टीना ने महिला खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे और देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का कार्य करे। मौके पर डा. अभिषेक सैनी, सतविंद्र रिंकू, सतीश चौधरी, दीपक गर्ग कलरी, सुशील रत्तनगढ़, सुदेश सैनी, सचिन गड्डी इत्यादि मौजूद रहे।