रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सीडीपीओ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें विभाग की कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ कुसुम लता ने की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं व आंगनबाड़ी वर्करों को हर घर तिरंगा फहराने बारे प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने कहा कि 15 अगस्त तक हर घर सम्मान के साथ तिरंगा फहराना है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को दिवाली के पर्व की भांति उत्साह के साथ मनाना है। मौके पर कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा, कार्यवाहक केंद्रीय प्रबंधक प्रीती शर्मा, गौरव शर्मा, मुकेश कंसल, सुपरवाइजर वंदना कांबोज, ललतेश कांबोज, मीना कांबोज, बिमलेश, रीतू, नीता, वर्कर सुदेश, प्रभा, मनप्रीत इत्यादि उपस्थित थे।