रादौर, 7 जुलाई (कुलदीप सैनी) : बरहेड़ी निवासी एक युवक पर महिला ने उसके पति के साथ मारपीट करने व बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट करते हुए छेड़छाड़ करने व उसके कपड़े फाड़ने के आरोप लगाए है। पुलिस ने शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 323, 354 व 354 बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि 3 जुलाई की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपने पति के साथ खेतों की साइड घूमने के लिए गई थी। तभी अमन अपनी बाइक पर वहां आया और उसने उसके पति के साथ मारपीट करने लगा। जब उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो अमन ने उसके साथ भी मारपीट की और छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान अमन ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया।