रादौर,13 अगस्त (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर पति राजू, ससुर कर्मसिंह, सास लक्ष्मी देवी, ननद पूनम व मामी सास सुनीता के खिलाफ धारा 323 व 498ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसकी शादी राजू निवासी बस्ती जोधेवाला लुधियाना के साथ 2013 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी और शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़ कर दान दहेज दिया था। जिस पर उनका करीब पांच लाख रुपये का खर्चा आया था। शादी के कुछ दिन बाद मेरा पति, सास, ससुर तथा मामी सास ने मुझे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कई बार उसके साथ मारपीट भी हो चुकी है। दो तीन बार रिश्तेदारों की पंचायत बुलाई जिसमें उन्होंने अपनी गलती की माफी भी मांगी। लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से मेरे साथ मारपीट की जाती और दहेज की मांग शुरू कर दी गई। उसके पति ने उसको खर्चा पानी देना भी बंद कर दिया जिस कारण उसे अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करने में परेशानी आ रही है।