रादौर, 16 फरवरी (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही पांच लोगों पर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने पशु बाड़े में पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। उसे वहां जाती देखकर गांव के शिवचरण, गोल्ड़ी, सलिंद्र, शैंकी व सुमित वहां पर आ गए। सभी शराब के नशे में थे। जिन्होंने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। हमलावरों ने उसके कानों की बालियां भी छीन ली। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने उनके पशुओं के शैड़ को भी तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।