रादौर – महिला के साथ मारपीट व अश्लील हरकत करने के आरोप में 5 के खिलाफ केस दर्ज 

150
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 16 फरवरी (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही पांच लोगों पर नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि वह अपने पशु बाड़े में पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। उसे वहां जाती देखकर गांव के शिवचरण, गोल्ड़ी, सलिंद्र, शैंकी व सुमित वहां पर आ गए। सभी शराब के नशे में थे। जिन्होंने मुझे गालियां देनी शुरू कर दी। जब उसने उनका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। हमलावरों ने उसके कानों की बालियां भी छीन ली। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने उनके पशुओं के शैड़ को भी तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया और घायल अवस्था में उसे अस्पताल में दाखिल करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here