रादौर, 13 सितंबर (कुलदीप सैनी) : जठलाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने ही जेठ पर उसके साथ मारपीट करने व छेडखानी करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उसने इस बारे शिकायत अपने पति से की तो उसके पति, जेठ, जेठानी व सास ने भी उसके साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने पति मनदीप, जेठ रणदीप, जेठानी पूनम व सास सुनहरी के खिलाफ धारा 323, 452, 354, 354 ए, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पहले मनदीप के साथ हुई थी। उसका पति नशे का आदि है। शादी के बाद उसके पास दो बच्चे है। उसका जेठ रणदीप उसके ऊपर गलत नियत रखता है। 10 सितंबर की रात करीब 12 बजे जेठ रणदीप उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ छेडख़ानी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई की उसके कपड़े फाड़ दिए। सुबह यह बात उसने अपने पति को बताई तो उपरोक्त सभी ने उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।