रादौर, 29 (कुलदीप सैनी) : जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में वाटर पम्प ऑपरेटर पद पर तैनात पवन सैनी शुक्रवार को विभाग में 34 वर्ष की सेवा उपरांत सेवानिवृत हो गए। उनके सम्मान में विभाग द्वारा कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीओ रवि नायक ने कहा कि विभाग को पवन सैनी की सेवाओं पर नाज है। उन्होंने कहा कि पवन को जो भी कार्य विभाग द्वारा सौंपा जाता था, वह उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करते थे। उन्होंने कहा कि विभाग में 34 वर्ष की सेवा के दौरान पवन के सभी कर्मचारियों से अच्छे संबंध रहे है। इस मौके पर विभागीय कर्मचारियों ने पवन सैनी को फुलमलाएं पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जेई रामेश्वरदास, जेई पवन कुमार, सुरजीत सैनी, अनिल कुमार, जगदीश मंसूरपुर, सुभाषचंद, फूलचंद, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।