रादौर, 3 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : ब्लॉक नंबरदार एसोसिएशन की ओर से रविवार को तहसील रादौर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष ऋषिपाल राणा व ब्लॉक प्रधान नैब सिंह खुर्दबन ने की। बैठक में नंबरदारों की समस्याओं व मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष ऋषिपाल राणा ने बताया कि सरकार की ओर से नंबरदारों को मोबाइल फोन लेने के लिए 9 हजार रुपये का एक कूपन दिया जा रहा है। नंबरदार सरकार द्वारा निर्धारित की गई 4 मोबाइल टेलीफोन कंपनियों में से किसी भी कंपनी का फोन कूपन देकर ले सकते है। 9 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल फोन लेने पर अतिरिक्त पैसे नंबरदार को देने होंगे। 6 से 24 अप्रैल के बीच नंबरदारों को मोबाइल फोन के कूपन वितरित किए जायेगें। नंबरदारों ने 6 महीने का भत्ता दिए जाने पर सरकार का हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नंबरदारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करे। इस अवसर पर प्रधान नैब सिंह, ऋषिपाल राणा, वेदप्रकाश, ओमप्रकाश, अरुण मेहता, राजेश, मैनपाल, रामनाथ, जगदीश, विक्रम, बलराम आदि मौजूद रहे।