रादौर, 25 जून (कुलदीप सैनी) : भूमि के विवाद को लेकर गांव घिलौर में तीन पिता पुत्रों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत पर घिलौर माजरी निवासी तेजपाल व उसके बेटो जसबीर व सुरेश के खिलाफ धारा 323, 324 व 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घिलौर माजरी निवासी सुनील कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनकी खेतीबाड़ी की जमीन का तबादला हुआ था। जिसमें से करीब 4 कनाल भूमि उनके पास आई थी। सुबह के समय जब वह खेत में गया तो उक्त व्यक्ति उस जमीन में पानी छोड़ कर धान लगाने का प्रयास कर रहे थे। जब उसने उन्हें मना किया तो उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया।