रादौर, 9 सितंबर (कुलदीप सैनी) : गांव रादौरी निवासी एक महिला ने गांव के ही तीन युवकों पर अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे पर हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि हमलावर उसके बेटे को जान से मारने के इरादे से आए थे, लेकिन आसपास के लोगों के आने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में मेवा देवी ने बताया कि उसका बेटा विक्रम अपने एक अन्य साथी के साथ गांव की चौपाल में बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव का राजन, दीपक व योगेश अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिलों पर वहां पहुंचे, जो हाथों में लाठियां, डंडे व तेजधार हथियार लिए हुए थे। उन्होंने आते ही विक्रम पर हमला कर दिया। जिससे विक्रम बुरी तरह से घायल हो गया। हमलावरों को देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे जिन्हें देखकर वह फरार हो गए। जाते समय उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। घायल अवस्था में विक्रम को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।