रादौर, 25 अगस्त (कुलदीप सैनी) : अंबाला-शामली हाईवे के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के मुआवजे में बढ़ोतरी करने व सर्विस लेन की व्यवस्था करने की मांग को लेकर किसानों ने गांव बुबका में शुरू हुए कार्य को रूकवा दिया। किसानों ने सरकार व प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए भूमि के मुआवजे को बढ़ाने व सर्विस लेन की व्यवस्था करने की मांग की। किसानों का आरोप है कि सरकार बाजार भाव से काफी कम मुआवजा उन्हें दे रही है। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं हाइवें पर सर्विस लेन न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा।
