रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : मुकंद लाल नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी भाषाओं पर कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी व अंग्रेजी प्रतियोगिता दो ग्रुप में विभाजित की गई। पहले ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने भाग लिया व दूसरे ग्रुप में नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। पंजाबी कविता गायन प्रतियोगिता छठी से दसवीं तक के बच्चों के मध्य हुई। सभी छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छठी से आठवीं तक के ग्रुप में अंग्रेजी कविता गायन में खुशबू( सातवीं ) प्रथम, माही (छठी) द्वितीय, रिद्धिमा( छठी) तृतीय तथा हिंदी का कविता गायन में हिमांशु (आठवी )प्रथम, वेदिका (छठी )द्वितीय ,छवि (आठवीं) तृतीय तथा द्वितीय ग्रुप में अंग्रेजी कविता गायन में तरुण (दसवीं) प्रथम, ईशा (दसवीं )द्वितीय तथा लगन (नौवीं) तृतीय स्थान पर रहे। हिंदी गायन प्रतियोगिता में मानसी( दसवीं )प्रथम ,ईशा (प्लस वन आर्ट्स )द्वितीय व पंजाबी कविता गायन प्रतियोगिता में नंदिनी व मुस्कान (नोवी) प्रथम,माही (छठी) द्वितीय तथा यतिन (छठी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों को मंच पर आकर अपनी प्रतिभा निखारने का मौका देती हैं।