रादौर, 27 जून (कुलदीप सैनी) : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तृतीय चरण के तहत शहीद उधम सिंह कांबोज धर्मशाला में ऋण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 172 लाभार्थी मेले में पहुंचे। जिन्हें ऋण संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला में स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ कौशलता में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढ़ाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। अंत्योदय की भावना से ही जरूरतमंद को लाभान्वित किया जा सकता है और इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं, उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए सभी विभागों व बैंकों को एक छत के नीचे लाकर लाभार्थियों को सब्सिडी सहित ऋण के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर सभी विभागो के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।