रादौर, 21 सितंबर (कुलदीप सैनी) : नगरपालिका रादौर व पीडब्लयूडी बीएंडआर विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। जिसके तहत दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर रखे होर्डिंग्स व अन्य सामान जब्त किया गया। नपा व विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से मुख्य बाजार के दुकानदारों में हडकंप मच गया और टीम को आता देखकर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखा अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
नपा सचिव हरिओम कांबोज व सफाई निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि काफी समय से पीडब्लयूडी विभाग व उनके कार्यालय में अतिक्रमण को लेकर शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद नपा की ओर से बाजार में मुनादी करवाई गई थी और दुकानदारों को निर्देश दिए गए थे कि दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। लेकिन उसके बाद भी दुकानदारों ने दुकानों के बाहर से अतिक्रमण नहीं हटाया। जिस कारण आज जब टीम ने बाजार का दौरा किया तो करीब 30 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। अब उक्त दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने से बाजार में काफी समस्या आती है। अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर संजीव सैनी, आदित्यक कांबोज, जितेंद्र दरोगा इत्यादि मौजूद रहे।