रादौर – मुश्तरका खाते की जमीन को कब्जाने व छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज   

100
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 1 नवंबर (कुलदीप सैनी) : रादौर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ससुराल पक्ष के एक व्यक्ति पर उनकी मुश्तरका खाते ही जमीन को कब्जाने का प्रयास करने व उसके साथ छेडखानी व गलत हरकते करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपित पहले भी इस प्रकार की हरकत कर चुका है। जिसके संबंध में वह लिखित में माफी भी मांग चुका है। लेकिन एक बार फिर से वह इस प्रकार की हरकते करता है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपित प्रगट सिंह के खिलाफ धारा 323, 354ए 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
महिला ने बताया कि वह अब लाड़वा में रहते है लेकिन उनकी जमीन गांव में ही है, जो कि मुश्तरका खाते की है। प्रगट सिंह उसके ससुर के साथ मिलकर उसके पति का हिस्सा उसे नहीं देना चाहता। इतना ही नहीं वह उस पर गलत नीयत भी रखता है। कई बार वह छेडख़ानी की हरकते भी कर चुका है। जब वह खेत में जाते है तो वह इस प्रकार की हरकत करता है। पिछले दिनों भी जब वह अपने पति के साथ खेत में गई तो उसने वहां उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। जिस पर उसने अपने पति को आवाज लगाई। तब आरोपित ने उनके साथ झगड़ा किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिससे उन्हें आरोपित से जान माल का खतरा बना हुआ है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here