रादौर, 3 मई (कुलदीप सैनी) : क्षेत्र में रमजान के समापन पर मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज अता कर धूमधाम से ईद मनाई गई। वही गांव संधाला में जिला परिषद के पूर्व सदस्य शिव कुमार संधाला ने मुस्लिम समुदाय के प्रवासी मजदूरों के लिए ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपने तीज त्यौहार एक साथ मनाने चाहिए, इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग पूरा महीना रोजा रखते है। रमजना का महीना बरकतो का महीना है। उन्होंने कहा कि हमे जाति धर्मो से उपर उठकर सभी त्योहारों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। इस मौके समाजसेविका शीतल पांडे, अनूप पांडे, सुरेश कुमार, हिमांशु, अनुज, जितेंद्र व अनिल इत्यादि मौजूद रहे।