रादौर, 12 सितंबर (कुलदीप सैनी) : भारत विकास परिषद की द्वारा जाहरवीर गोगा माड़ी मेले में गोगामेड़ी स्थल पर लोगो को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक करने के लिए बैनर व पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। ताकि मेला परिसर में स्वच्छता बनी रहे। जिसके उपरांत मेले में पहुंचे लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. बलदेव सैनी ने की। डा. बलदेव सैनी ने कहा कि स्वच्छता में भी ईश्वर निवास करता है। धार्मिक स्थल पर गंदगी न फैले यह हम सभी का फर्ज है। इसलिए शाखा की ओर से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शाखा सचिव स. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा की ओर से कई ऐसे प्रकल्प चलाए जाते हैं जिसमें समाज के लोगों का भला हो व आपसी तालमेल व प्रेम बना रहे। पिछले कई वर्षो से शाखा की ओर से मेले में प्रसाद वितरण किया जाता है। मौके पर प्रकल्प प्रमुख विनोद गर्ग, सुशील सिंगला, सतीश अग्रवाल,अनिल सेठी, स. इंद्रजीत सिंह, अनिल गुप्ता, सोम चोपड़ा, विवेक शर्मा, कुलदीप गुप्ता, राजकुमार पुजारा,दीपक मित्तल, राजेश रतनगढ़, बंसीलाल, अभिषेक, प्रदीप, विनोद सिंगला, चंद्रप्रकाश सचदेवा इत्यादि उपस्थित रहे।