रादौर, 27 अगस्त (कुलदीप सैनी) : पूर्व सांसद व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने शनिवार को 2 सितंबर को सोनीपत में पार्टी के स्थापना दिवस पर होने वाली रैली को लेकर रादौर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सैनी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की हितैषी होने के दावे करने वाली भाजपा सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों का जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पिछडो को अपना हितैषी मानती है, तो सरकार पंचायती राज चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बैकवर्ड के 27 प्रतिशत आरक्षण को 16 और 11 के अनुपात में किया जाए। वही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में तीसरा मोर्चा बनेगा और इस बार का चुनाव मोदी वर्सेस नीतीश होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने नेता दूध के धुले लगते है, जबकि विपक्षी दलों के नेताओं पर ईडी और सीबीआई के छापेमारी करवा कर सरकार उन्हें चोर साबित करने पर तुली है।