रादौर, 15 मार्च (कुलदीप सैनी) : उपमंडल के गांव मोहड़ी में विकास के नाम पर पिछले दस साल से गांव के लोग कम्युनिटी सेंटर के तैयार होने की बाट जोह रहे है। लेकिन आज तक अधूरे पड़े इस कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों में शासन- प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है। ग्रामीण मुकेश, देवीदत्त, अनिरुद्ध, विपिन आदि ने बताया कि इस अधूरे पड़े कम्युनिटी सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को गुहार लगा चुके है, लेकिन आज भी इसका निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा है। लम्बे समय से बंद पड़े निर्माण कार्य से इसके आसपास गंदगी का आलम है। जिससे गांव में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन से इस कम्युनिटी सेंटर के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग की है।