रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) : ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की ओर से सोमवार को शहर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री व जसवंत सैनी को राज्य मंत्री नियुक्त किए के फैसले का जोरदार स्वागत किया है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव संदीप सैनी व समाजसेवी सतीश सैनी ने कहा कि भाजपा हाईकमान ने डॉ. धर्म सिंह सैनी के विकल्प के लिए भी जसवंत सैनी को राज्यमंत्री नियुक्त किया है। वे 33 सालों से राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े रहे और भाजपा के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता रहे। इस अवसर पर नरेश सैनी, प्रदीप सैनी, महिंद्र नागल, मुनिशपाल, सुभाष रोहिला, रतनलाल, परवीन, अनिल सैनी, दीपक, पिंटू, लवकेश सैनी, राजेश कुशवाहा, जगन आदि मौजूद रहे।
-
Read Also| रादौर -राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने की सरकार विरोधी नारेबाजी