रादौर – यमुनानदी पार 2 किलोमीटर पैदल चल पोलियो ड्रॉप पिलाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

19
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 18 जून (कुलदीप सैनी) : यमुना नदी पार स्थित प्रदेश के एकमात्र गांव पोबारी में रहने वाले लोगों को स्वास्थय सेवाओं का लाभ देने के लिए विभाग की एक टीम गांव पहुंची। जिसमें डा. नदीम अहमद, एमपीएचडब्ल्यू निशा देवी, अजीत सिंह, आशा वर्कर निशा सैनी, उमा, अनीता, रीना शामिल थी। टीम के सदस्यों ने गांव पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर का सफर पैदल ही तय किया। क्योंकि गांव में सीधे पहुंचने का कोई पक्का रास्ता नहीं है और यमुना नदी पार कर गांव पहुंचना पड़ता है। टीम ने गांव में पहुंचने पर घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। वहीं इसके अलावा बुखार व अन्य बीमारियों को लेकर करीब 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया। बीमार लोगों को आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। डा. नदीम व एमपीएचडब्ल्यू निशा देवी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव पोबारी में समय समय पर इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते है। यह गांव यमुना नदी पार स्थित है और गांव में पहुंचने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है। इसके बावजूद विभाग की टीम यमुना नदी के रास्ते से होते हुए गांव पहुंचती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here