रादौर, 31 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गुप्त सूचना के आधार पर जठलाना पुलिस ने शनिवार रात के समय यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे खनन माफिया पर रेड़ की। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सूचना खनन माफिया तक पहुंच गई। जिससे खनन माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन ट्रॉलियों व दो बुग्गियों को कब्जे में लिया है। कब्जें में लिए गए वाहनों को थाना जठलाना में खड़ा कर दिया गया है। थाना जठलाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि रात के समय उन्हें सूचना मिली थी कि खनन एजेंसी बी 12 के पास कुछ लोग जेसीबी मशीन की मदद से अवैध खनन कर रहे है। रेत को ट्रॉलियों में लोड किया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर रेड़ की। अंधेरा काफी अधिक था। वहीं बारिश के कारण रास्तों में भी कीचड़ जमा था। अंधेरे का फायदा उठा खनन माफिया भागने में कामयाब रहे। मौके से रेत से भरी तीन ट्रालियों व दो बुग्गियों को कब्जे में लिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस अवैध खनन के कार्य को अंजाम दे रहा था उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-
Read Also| रादौर – बिजली कर्मी करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, निगम पर लापरवाही का आरोप लगा की नारेबाजी