रादौर, 19 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार खेड़ी लक्खासिंह पुलिस चौंकी इंचार्ज सलिंद्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 51 वाहन चालकों के चालान किए गए जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे व कुछ के पास वाहन के कागजात पूरे नहीं थे। चौंकी इंचार्ज सलिंद्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर प्रत्येक सप्ताह यह अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत वाहनों की जांच की जाती है। आज भी इसी के तहत नाकाबंदी कर वाहन चालकों की जांच की गई थी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वह यातायात नियमों का पालन करे और अपने वाहनों के कागजात पूरे रखे।
-
Read Also| खुशखबर : यमुनानगर मे 26 हजार नए परिवारों कों BPL कार्ड क़ी सुविधा, पढ़िए किन्हें मिलेगा लाभ