रादौर, 26 फरवरी (नवदेश टाइम्स) : प्रदेश में ऑनर किलिंग के मामले गाहे बगाहे सामने आते रहते है। ताजा मामला जठलाना क्षेत्र के गांव नाहरपुर से सामने आया है। जहाँ एक एक 20 वर्षीय युवती की मौत पर उसके पिता व ताऊ पर आनर किलिंग के आरोप लगे है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर डीएसपी रादौर रजत गुलिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटा कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक युवती के मामा की शिकायत पर पिता व ताऊ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामला मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने से जुड़ा बताया जा रहा है, जो इन दिनों विदेश में रहता है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस भी मामले में जांच और आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रही है।
यमुनानगर के हरिनगर निवासी जंगबहादुर ने बताया उसकी बहन सुधा की शादी करीब 22 साल पहले विजय कुमार निवासी नाहरपुर के साथ हुई थी। उसका जीजा विजय कुमार गांव में ही करियाना कि दुकान करता है। विजय के पास तीन बच्चे है। सबसे बड़ी लड़की राधिका है, जो यमुनानगर के एक निजी कॉलेज में पढ़ रही थी। कुछ समय पहले उसके जीजा विजय कुमार ने उसे बताया था कि राधिका का 4-5 वर्ष से किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह उसी लड़के के साथ शादी करना चाहती है। जिस पर उसने व परिवार के लोगों ने मिलकर राधिका को समझाया था। तब राधिका ने उस लड़के के साथ बातचीत करनी बंद कर दी थी। लेकिन एक बार फिर से पिछले करीब 2 माह से राधिका उसी लड़के के साथ दोबारा फोन पर बातचीत करने लग गई थी। उसकी बहन सुधा व जीजा विजय ने 15-20 दिन पहले फिर से राधिका को समझाया था। जीजा विजय ने उससे कहा कि अगर राधिका अपनी हरकतों से बाज नही आई तो एक दिन वह उसे मार देगा। आरोप है कि उसके जीजा का भाई सुशील कुमार उर्फ बिट्टू भी उसके जीजा को राधिका के खिलाफ भड़काता था और कहता था कि इस लड़की ने बिरादरी में उनकी नाक कटवा दी है। रविवार की सुबह करीब आठ बजे उसकी बहन रजनी का उसके पास फोन आया जिसने उसे बताया कि राधिका की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह अपने लड़के साहिल व अमित के साथ नाहरपुर पहुंचे, तो देखा कि राधिका मृत पड़ी है और उसके नाक, मुंह व आंख के नीचे व गले पर चोट के निशान है। राधिका की मौत विजय कुमार व सुशील कुमार उर्फ बिट्टू ने मिलकर की है।
वही इस बारे डीएसपी रादौर रजत गुलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती के मामा की शिकायत पर पिता व ताऊ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि युवती घरवालों की मर्जी से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। यही आरोप युवती के मामा ने लगाए है। युवक कहां का है और किस समुदाय से संबंधित है। यह जांच का विषय है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनसे पूछताछ में जो भी सामने आएगा उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
वही इस बारे डीएसपी रादौर रजत गुलिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती के मामा की शिकायत पर पिता व ताऊ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि युवती घरवालों की मर्जी से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। यही आरोप युवती के मामा ने लगाए है। युवक कहां का है और किस समुदाय से संबंधित है। यह जांच का विषय है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनसे पूछताछ में जो भी सामने आएगा उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।