रादौर, 1 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : संगठन की मजबूती के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत युवा कांग्रेस की ओर से सभी जिलों में प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है। इसी कड़ी में रादौर हल्के से पार्षद व प्रदेश महासचिव देवेंद्र लक्की को फतेहाबाद का प्रभारी लगाया गया है। जहां ये संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से संपर्क साधकर आगामी रणनीति तैयार करेगें।
फतेहाबाद का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर देवेंद्र लक्की ने राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, अध्यक्ष श्रीनिवासन, हरियाणा प्रभारी दीपक चोटीवाला, शिवि चौहान, प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु व उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड का आभार जताया है। वेंद्र लक्की ने कहा कि संगठन की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा व लग्न के साथ पूरा करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक युवाओं को संबंधित हल्के में जाकर संगठन के साथ जोड़ने का कार्य करेगें।