रादौर, 5 अप्रैल (कुलदीप सैनी) : गांव रपौली में मंगलवार को कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज के लोगों ने बाबा कालूराम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। राहगीरों को हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रजत कश्यप ने बताया कि महर्षि कश्यप द्वारा संपूर्ण सृष्टि की संरचना में अपना विशेष योगदान दिया गया था। हमारे वेदों, पुराणों व अन्य धार्मिक ग्रंथ इससे भरे पड़े है। जिस कारण उनको सृष्टि के सृजन की उपाधि से भी विभूषित किया गया है। उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने के लिए स्मृति ग्रंथ की रचना की थी। महर्षि कश्यप सप्त ऋषियों में प्रमुख माने जाते है। उन्होंने शिक्षा एवं संस्कार आधारित विचारधारा को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज के लोग पढ़ लिखकर अपना विकास करें। नारी शिक्षा पर जोर दें। जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं होते, तब तक उनका संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। इस अवसर पर बसंत कश्यप, रामदास कश्यप, जस्सी कश्यप, नसीब कश्यप, अजय कश्यप, साहिल कश्यप, विकास, संटी, अरुण कश्यप आदि मौजूद रहे।