रादौर, 2 जुलाई (कुलदीप सैनी) : गांव राझेड़ी निवासी विक्रम सिंह 20 वर्षो की सेवा के बाद भारतीय सेना में सेवानिवृत हो गए। सेवानिवृत होने के बाद गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर व व ढोल बजा स्वागत किया। विक्रम सिंह ने बताया कि वह 20 वर्ष पहले सिख रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इस दौरान असम, जम्मू कश्मीर, भठिंडा, गुजरात, लेह लद्दाख व पठानकोट में उनकी पोस्टिंग रही। अंतिम पोस्टिंग उनकी भठिंडा की है। उनके पिता पूर्णचंद टेलीफोन एक्सचेंज रादौर में नौकरी करते है। उन्होंने कहा कि सेवा में कार्य करना एक सुखद अनुभव है। इससे न केवल युवा अपने भविष्य को नया रूप दे सकते है कि देशसेवा का पुण्य कार्य भी कर सकते है। इसलिए युवाओं को कड़ी मेहनत कर सेना में भर्ती होने का प्रयास करना चाहिए।