रादौर – रादौरी में ट्यूबवेल का बोर ठप होने के कारण पेयजल की किल्लत झेल रहे ग्रामीण 

76
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) : गांव रादौरी में लगभग एक वर्ष से जल आपूर्ति विभाग के ट्यूबवेल का बोर ठप पड़ा हुआ है। जिस कारण गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत के दौर से ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है। बार बार शिकायत करने पर भी जलापूर्ति विभाग की ओर से ट्यूबवेल का नया बोर न करवाए जाने से ग्रामीण बेहद परेशान है। मामले को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी शिवकुमार शास्त्री के नेतृत्व में जलापुर्ति विभाग व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। गांव रादौरी निवासी शिवकुमार शास्त्री, विपिन कांबोज, प्रवीन, सुखबीर, अशोक, फूल सिंह, हुकम सिंह, प्रमोद, रमेशचंद आदि ने बताया कि गांव में पीने के पानी के लिए जलापूर्ति विभाग की ओर से 2 ट्यूबवेल लगाए गए है। लगभग 1 वर्ष पहले एक ट्यूबवेल का बोर ठप पड़ गया था। जिस कारण गांव में केवल एक ट्यूबवेल से पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है। गर्मी के मौसम में एक ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई से ग्रामीणों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे गांव में पीने के पानी की किल्लत हो गई है। ट्यूबवेल का नया बोर करवाने को लेकर कई बार गांव के लोग जलापूर्ति विभाग के एसडीओ व जेई से मिले। लेकिन समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। विभाग के अधिकारियों ने गांव में नया बोर करवाने का ग्रामीणों को कई बार आश्वासन दिया। लेकिन आज तक ट्यूबवेल का नया बोर नहीं हो पाया है। जिस कारण गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत है। इस बारे विभाग के एसडीओ रवि नायक ने बताया कि गांव रादौरी में पीने के पानी के ट्यूबवेल का नया बोर कराने को लेकर विभाग के पास एस्टीमेट भेजा गया था। एस्टीमेट पास हो चुका है। अब विभाग के मैकेनिकल विंग की ओर से ट्यूबवेल के नए बोर को लेकर टेंडर किया जाना है। जिसके बाद गांव में जल्द नया बोर कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here