रादौर, 17 सितम्बर (कुलदीप सैनी) : न्यू कृष्णा रामलीला क्लब रादौर के सदस्यों की एक बैठक अंधेरिया बाग शिव मंदिर रादौर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता न्यू कृष्णा रामलीला क्लब रादौर के प्रधान गुरदयाल सैनी व संरक्षक सुंदर लाल सैनी ने संयुक्त रूप से की।बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला के मंचन व दशहरे के त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए न्यू कृष्णा रामलीला क्लब के प्रधान गुरदयाल सैनी व उप प्रधान अमित काम्बोज आदि ने संयुक्त रूप से बताया बताया कि क्लब द्वारा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा उसके बाद दशहरे के दिन रावण के पुतलों का दहन भी किया जाएगा। जिसके लिए सभी सदस्य दिन-रात तैयारियों में लगे हुए हैं। उपप्रधान अमित काम्बोज ने बताया कि क्लब द्वारा इस बार की रामलीला को बहुत ही भव्य व सुंदर तरीके से मनाया जाएगा। रामलीला में इस बार अश्लील गानों का कोई कार्यक्रम में नही रहेगा जबकि इनकी जगह धार्मिक ,समाजिक विषयो पर आधारित व हिन्दू संस्क्रति से जुड़े महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी । इस अवसर पर प्रधान गुरदयाल सैनी ,संरक्षक सुंदर लाल सैनी , उप प्रधान अमित काम्बोज ,कोषाध्यक्ष संजय भाटिया संचालक पूर्ण चंद, रिंकू सैनी राकेश सैनी,सरदार सतविंदर सिंह, संगत राम, राम कुमार सैनी ,रमेश धीमान, हर्ष ,सुरजीत ,मनोज ,साहिल, सोनू वर्मा ,उपस्थित थे।