रादौर – रामलीला में इस बार अश्लील गानों का नही होगा कोई कार्यक्रम  

33
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 17 सितम्बर (कुलदीप सैनी) : न्यू कृष्णा रामलीला क्लब रादौर के सदस्यों की एक बैठक अंधेरिया बाग शिव मंदिर रादौर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता न्यू कृष्णा रामलीला क्लब रादौर के प्रधान गुरदयाल सैनी व संरक्षक सुंदर लाल सैनी ने संयुक्त रूप से की।बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला के मंचन व दशहरे के त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए न्यू कृष्णा रामलीला क्लब के प्रधान गुरदयाल सैनी व उप प्रधान अमित काम्बोज आदि ने संयुक्त रूप से बताया बताया कि क्लब द्वारा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा उसके बाद दशहरे के दिन रावण के पुतलों का दहन भी किया जाएगा। जिसके लिए सभी सदस्य दिन-रात तैयारियों में लगे हुए हैं। उपप्रधान अमित काम्बोज ने बताया कि क्लब द्वारा इस बार की रामलीला को बहुत ही भव्य व सुंदर तरीके से मनाया जाएगा। रामलीला में इस बार अश्लील गानों का कोई कार्यक्रम में नही रहेगा जबकि इनकी जगह धार्मिक ,समाजिक विषयो पर आधारित व हिन्दू संस्क्रति से जुड़े महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी । इस अवसर पर प्रधान गुरदयाल सैनी ,संरक्षक सुंदर लाल सैनी , उप प्रधान अमित काम्बोज ,कोषाध्यक्ष संजय भाटिया संचालक पूर्ण चंद, रिंकू सैनी राकेश सैनी,सरदार सतविंदर सिंह, संगत राम, राम कुमार सैनी ,रमेश धीमान, हर्ष ,सुरजीत ,मनोज ,साहिल, सोनू वर्मा ,उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here