रादौर -राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने की सरकार विरोधी नारेबाजी

34
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 28 मार्च (कुलदीप सैनी) : कर्मचारियों की 2 दिवसीय हड़ताल में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  शहर के पुराने बस स्टेंड पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोधी धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन मिड डे मील वर्कर्स यूनियन, आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन, सीटू, किसान सभा, रिटायर कर्मचारी संघ, ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन, ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, बैंक, बीमा आदि यूनियनों ने भाग लिया। हड़ताल सरकार के निजीकरण के प्रति रुख को देखते हुए की गई है। इस अवसर पर महिपाल चमरोड़ी, लालचंद, प्यारेलाल तंवर, अनिल मुंजाल आदि ने बताया कि सरकार सभी विभागों को निजीकरण की ओर धकेल रही है। सरकार जनता के खून पसीने से खड़े किये गये संसाधनों को कौड़ियों के भाव चहेते कॉरपोरेट को बेचा जा रहा है। इस अवसर पर सुभाष चंद्र, यशपाल, अश्विनी, महेंद्र सैनी, सुरजीत सैनी, राजेंद्र सैनी, हरपाल सैनी, मंजेश, मनीष तंवर, मंजू, सुनीता, सोनिया वोहरा, सीमा, सरोज, कमलेश, रीतू, नीलम, सुरेश, रेखा, नीलम, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here