रादौर – राष्ट्रीय एकता दिवस अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान 

4
ख़बर सुने
🔔 वीडियो खबरें देखने के लिए 👉 यहां क्लिक करें 👈और हमारे चैनल को सब्सक्राइब व 🔔 का बटन दबा कर तुरंत पाए ताजा खबरों की अपडेट

रादौर, 28 अक्तूबर (कुलदीप सैनी) : राष्ट्रीय एकता दिवस अभियान के दूसरे दिन महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने प्लानिंग रन के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके तहत स्वयं सेवको ने पार्किंग एरिया को साफ किया और कालेज परिसर के करीब एक किलोमीटर एरिया को प्लास्टिक मुक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस प्रभारी डा. रिंकू शर्मा ने की। डा. रिंकू शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत आज सफाई अभियान चलाया गया था। जिसके तहत कचरा व यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। यूज प्लास्टिक खेतों में फैलने से यह भूमि की उत्पादक क्षमता को कम करती है। वहीं अगर यह प्लास्टिक नालियों इत्यादि में जमा हो जाए तो इससे नालियों का पानी रूक जाता है। जिससे गदंगी फैलती है। इसलिए आज छात्रों ने इस प्रकार राष्ट्रीय एकता दिवस में अपना योगदान दिया। हम सभी को भी स्वच्छता अभियान में समय समय पर सहयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here