रादौर, 16 सितंबर (कुलदीप सैनी) : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की गई की राष्ट्रीय चित्रकारी प्रतियोगिता में लाइक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग भी लिया। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप 5 से 9 वर्षीय विद्यार्थी तथा वाइट ग्रुप में 10 से 16 वर्षीय विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 30 विद्यार्थियों ने में भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए बाल भवन यमुनानगर द्वारा सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वही आज स्कूल प्रबंधन द्वारा भी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रिंसिपल कंवर सिंह शास्त्री ने सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।