रादौर, 12 दिसंबर (कुलदीप सैनी) : फतेहाबाद में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता के दौरान हरिओम शिवओम पब्लिक स्कूल रादौर के छात्रों ने कबड्डी में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिससे अब स्कूल की टीम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसके अलावा चीका में आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिताओं में छात्र कुशल ने डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल व शॉटपुट में रजत पदक हासिल किया है। लांग जंप में पारस ने दूसरा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर लौटे छात्रों को स्कूल की प्रिंसिपल सुमिता शुक्ला ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका हौंसला बढ़ाया।