रादौर, 6 सितंबर (कुलदीप सैनी) : तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में इंडियन पब्लिक सीनियर सैंकेडऱी स्कूल के दो छात्रों ने भाग लिया था। जिनमें से एक छात्र अनमोल ने कांस्य पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया गया था। जिसमें पूरे देश के सैंकड़ों स्कूलों से खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे थे। विजेता छात्र अनमोल व कराटे कोच को स्कूल प्रबंधक ईश मेहता ने स्कूल पहुंचने पर बधाई दी और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ईश मेहता ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने का एक अच्छा माध्यम है। इससे हम अपने कैरियर को भी एक नई दिशा देने का कार्य कर सकते है। छोटी आयु से ही बच्चों की खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने से उनका खेलों से जुड़ाव रहता है और वह अपनी युवा अवस्था तक खेलों में कीर्तिमान स्थापित कर सकते है।